सैलानियों की पहली पसंद बनेगा हिमाचल

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, सरकार पर्यटन निखारने की दिशा में बढ़ रही आगे

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शिमला में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रकृति ने भरपूर प्राकृतिक वैभव से नवाजा है और यहां विविध पर्यटक संभावनाएं विद्यमान हैं, जिनका दोहन करने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और प्रदेश को पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य बनाने के उद्देश्य से अनेक कारगर कदम उठा रही है। सरकार ने राज्य में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट में पहली बार 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया तथा नई राहें-नई मंजिलें नामक नई योजना आरंभ की। उन्होंने निजी होटलियर्स को प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, ताकि यहां आने वाला प्रत्येक पर्यटक ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा सके। उन्होंने होटल और आउटडोर केटरिंग सेवाओं में कारपोरेट टैक्स की दरें घटाने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। केंद्र सरकार ने एक हजार रुपए तक के कमरों पर कोई भी जीएसटी न लगाने का निर्णय लिया है और एक हजार से ज्यादा तथा 7500 रुपए तक के होटल के कमरों में 12 प्रतिशत तक ही जीएसटी लगेगा। इसी प्रकार सरकार ने 7501 रुपए से ऊपर वाले होटल के कमरों की जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। आउटडोर केटरिंग में जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव जेसी शर्मा, आेंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव सीपाल रासू और अमिताभ अवस्थी, निदेशक पर्यटन यूनस व अन्य उपस्थित रहे।

पर्यटन क्षेत्र में 12368 करोड़ के एमओयू

सीएम ने कहा कि निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने धर्मशाला में सात व आठ नवंबर, 2019 को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित करने का निर्णय लिया है। अभी तक केवल पर्यटन क्षेत्र में 12368 करोड़ रुपए के 195 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और ऊर्जा क्षेत्र के बाद पर्यटन दूसरा बड़ा क्षेत्र है। इसमें सबसे अधिक एमओयू साइन हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App