गेयटी में ‘माइंड द गैप चुकाएंगे नहीं’

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

थियेटर में कलाकारों ने दिखाया महंगाई से शहर में फि र रही मारामारी का दृश्य

शिमला –ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सोमवार को केबीडीएस रंगमंच ने माइंड द गैप चुकाएंगे नहीं नाटक के मंचन में मंहगाई से फिर रही मारामारी को दर्शाया। केबीडीएस रंगमंच भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, भाषा कला अकादमी, युवा सेवा खेल विभाग के तत्वावधान में नाटक माइंड द गैप चुकांएगे नहीं का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है। नाटक के माध्यम से लोगों को आम जीवन में आने वाली समस्याओं को दिखाया जा रहा है। नाटक शिमला शहर के एक शॉपिंग काम्पलेक्स से शुरू होता है जहां पर दो महिलाएं हर्षा और माला सामान खरीदने जाती हैं और महंगाई के बारे में चर्चा करती हैं। मंच का जैसे ही परदा खुलता है तो शिमला शहर का दृष्य नजर आ जाता है जिसमें दो महिलाएं एक दूसरे के द्वारा खरीदे हुए सामान की चर्चा करती है और घर में महिलाओं की नोक झोंक को बढ़े हास्य ढंग से दर्शाया गया। वहीं इस दौरान महिलाओं को मंहगाई इतने बुरे तरीके  से तरसाती है कि वह चोरी करने में उतारू हो जाती है। जिसमें महिलाएं अपने पेट पर थैला बनाती है और माल से सामान चोरी कर परैगनैंट होने का दृष्य दर्शाती है जिसमें लोग हंस हंस के लोट पोट हो जाते हैं। नाटक के मंचन में सबसे हास्य किरदार हर्षा का रहा जो कि तनुप्रिया ने निभाया वहंी पुरूषों में सबसे ज्यादा जोगी के किरदार ने लोगों का खूब मनोरंजन किया यह किरदार धिरेंद्र सिंह रावत  ने निभाया। वहीं पुलिस का किरदार भी लोगों के मनोरंजन का केंद्र बना जो अधिराज ने निभाया। माला के किरदार में लोगों को मंहगाई की मार का असर दिखा जो मुस्कान ने किया वहीं शहर के एक आम आदमी ललित का रोल अभिषेक ने बहुत की रोमांचित भरे ढंग से निभाया। नाटक के निर्देशक धिरेंद्र सिंह  रावत ने किया। धिरेंद्र सिंह रावत और तनुप्रिया ने पहले भी बड़े पर्दे में काम किया है। इसके अलावा तन्नुप्रिया ने वैप सिरिजए क्त्राईम पैट्रोल और सावधान इंडिया जैसे मशहूर सीरीजों में भी काम किया है। चुकाएंगे नहीं नाटक का मंचन शिमला शहर में बढ़ रहे सब्जियों और अन्य रोजाना की चीजों के दामों और शहर की परिस्थियों पर आधारित था। नाटक के सभी कलाकार शिमला शहर के रहने वाले है और पिछले कई सालों से रंगमंच से ही जूड़े है नाटक के जरीये इन्होंने रंगकर्मी की परिस्थियों को भी दर्शाया है। नाटक के जरीये इन्होंने प्रदेश सरकार से मांग भी की है कि नाटक कर्मियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाने चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App