तैयार हो रहा था नाश्ता और लीक हो गया सिलेंडर, घर बचाते-बचाते तीन झुलसे।

By: Oct 26th, 2019 3:22 pm

राजगढ़ के साथ लगती ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर रोड पर शनिवार सुबह सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। सुदर्शन चौहान के घर की रसोई में भड़की इस चिंगारी से दो कमरे भी चपेट में आए हैं। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। आग पर काबू पाने की कोशिश में सुदर्शन का मुंह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और पत्नी व बेटी को भी चोटें आई हैं। साथ में रहने वाले एक लड़के ने हिम्मत दिखाकर सिलेंडर बाहर निकालकर फेंका, जबकि सोलन से अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग में सुदर्शन की रसोई व कमरों के साथ साथ साथ टीवी, फ्रिज, फर्नीचर व मोबाइल सहित लाखों का नुकसान हुआ है। एसडीएम राजगढ़ ने मौके पर 15 हजार की फौरी राहत प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App