मणिकर्ण में सुलगा मकान जिंदा जल गया नौजवान

By: Oct 30th, 2019 12:30 am

आधी रात को सुलगी लपटों ने ढहाया कहर, 25 लाख की चपत

मणिकर्ण – मणिकर्ण घाटी के बरशैणी गांव में एक मकान में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। आगजनी की यह दुर्घटना सोमवार मध्यरात्रि पेश आई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना में 25 लाख से ज्यादा नुकसान आंका जा रहा है। आग की इस घटना से बरशैणी गांव मातम में डूब गया। जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात को करीब अढ़ाई बजे तब अफरा-तरफ का माहौल तब बन गया, जब एक मकान में आग की भयंकर लपटें उठने लगीं। जब तक ग्रामीण मकान के पास पहुंचे, तब तक आग ने स्लेटनुमा तीन मंजिला काष्ठकुणी शैली के घर को पूरी तरह से आगोश में ले लिया था। यही नहीं, घर के भीतर एक युवक भी जिंदा जल गया। वहीं, पालतू कुत्ता भी आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि इस घर में पांच लोग रहते थे, लेकिन घटना की रात को घर में एक ही युवक था। बाकी सारा परिवार कुल्लू गया हुआ था। जब तक कुल्लू से परिवार घर पहुंचता, तब तक उनका आशियाना राख के ढेर में बदल चुका था, वहीं आग की लपटों ने घर के एक चिराग को भी बुझा दिया था। युवक के शव को देखकर सारा परिवार फूट-फूटकर रो रहा था। दूसरी तरफ आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई थी। सड़क से करीब एक किलोमीटर दूर घर होने के चलते दमकल विभाग का वाहन तो मौके पर नहीं पहुंच पाया, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग के साथ अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बरशैणी गांव में हुई आगजनी की इस घटना में 19 वर्षीय राहुल कुमार जिंदा जल गया। पुलिस ने  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आगजनी की घटना का जायजा लेने के लिए एएसपी कुल्लू मौके पर पहुंचे थे। एसपी ने बताया कि यह घर बरशैणी निवासी नीलमणि का था और आगजनी की घटना में नीलमणि का पुत्र राहुल कुमार जिंदा जल गया। बहरहाल, आग की बेकाबू लपटों ने एक परिवार की जिंदगी भर की कमाई चंद घंटों में फूंक कर डाली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App