महानाटी में खूब थिरकीं कुल्लू की उपायुक्त

By: Oct 13th, 2019 12:22 am

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में एक साथ थिरके 8000 कदम, स्वच्छता और पोषण अभियान का नारा किया बुलंद

क्रुल्लू-अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2019 की महानाटी तब आकर्षक बनी जब इस आयोजन में पहली महिला उपायुक्त डा. रिचा वर्मा शामिल हुईं। हालांकि नजारा तब देखने लायक बना जब दूसरे राज्य से संबंध रखने वाली कुल्लू जिला की उपायुक्त ने देवभूमि कुल्लू की महिलाओं के साथ नाटी के कदमों की ताल को बखूबी निभाया। बस कमी थी तो मात्र कुल्लवी पट्टू और धाठू की, लेकिन उपायुक्त के मैदान मंे नाटी के लिए उतरना महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण से कम नहीं था। बता दें कि वर्ष 2014 में कुल्लू के उपायुक्त रहे राकेश कंवर ने कुल्लवी संस्कृति को बचाने के लिए यह पहल शुरू कर दी थी और उसके बाद यह पहल यहां तक पहुंची की गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में वर्ष 2015 में शामिल हुईं, जिसमें 9842 महिलाओं ने भाग लिया था। यह नाटी प्राइड ऑफ कुल्लू बेटी बचाओ थीम पर आयोजित की गई थी। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में वर्ष 2014 में पहले प्रयास में यह नाटी लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई थी, जिसमें 8760 महिलाओं ने लिया था। वर्ष 2016 और 2017 और 2018 में महानाटी में महिलाओं की संख्या में थोड़ी कमी आई, लेकिन इसे जारी रखा। वर्ष 2018 तक इस नाटी को जारी रखने का जिम्मा लगातार पांच वर्ष पुरुष उपायुक्त के हाथ में रहा। यही नहीं, मई 2019 में लोकसभा चुनाव में वोट का महत्त्व पर जागरूकता लाने के लिए भी 5250 महिलाओं ने नाटी डाली और यह डाली भी नेशनल रिकार्ड बनी, लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 4000 महिलाओं ने महानाटी में भाग लिया और नाटी आकर्षण केंद्र उपायुक्त के महिलाओं संग नाचने से बनीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App