अध्यापकों से गैर शिक्षण कार्य न करवाए विभाग

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

घुमारवीं – हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि स्कूलों में ऑनलाइन काम तथा गैर शिक्षण कार्य बढ़ते ही जा रहे हैं। संघ ने विभाग अध्यापकों से गैर शिक्षण कार्य न करवाने की मांग की। संघ के राज्य प्रधान केसर ठाकुर, महासचिव संजीव ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान हेम राज, मुख्य प्रेस सचिव राजेंद्र शर्मा, बलदेव शर्मा, सतीश शर्मा, जिला बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, हमीरपुर के प्रधान तेज सिंह, ऊना के प्रधान संजीव पराशर, मंडी के प्रधान रंगीला ठाकुर, शिमला के प्रधान नेगी, कांगड़ा के प्रधान राकेश बड़वाल, चंबा के प्रधान दीप सिंह, सोलन के प्रधान चंद्र देव, सिरमौर के प्रधान पुंडीर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक का वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में उपप्रधानाचार्य के पद सर्जित करने पर धन्यवाद किया। इस अधिसूचना से पूरे प्रदेश में खुशी है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा में भी गुणवत्ता की वृद्धि होगी। केसर ठाकुर ने बताया कि 1986 से जमा दो स्कूल अस्तित्व में आए थे, तब से ये मांग बीच बीच मंे उठती रही। मगर वर्तमान सरकार ने इस मांग को मानकर प्रवक्ताओं के मान स मान बढ़ाया है। संघ ने मांग की है पहला प्री-बोर्ड दिसंबर के अंतिम सप्ताह तथा दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App