कबड्डी की विजेता टीम को मिलेंगे 31 हजार

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब में शुक्रवार से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव में पुरुष वर्ग में कबड्डी विजेता को 31 हजार रुपए नकद इनाम और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं महिला वर्ग में विजेता टीम को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। महोत्सव के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता मंे इस बार कबड्डी पुरुष और महिला दोनों वर्ग में आयोजित होगी। इसके साथ-साथ वालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसके विजेता को 21 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जिलाधीश सिरमौर एवं यमुना शरद महोत्सव समिति पांवटा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को रोटरी क्लब पांवटा के प्रेजिडेंट अनिल सैणी द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में टीमों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 13 अक्तूबर को प्रबंधक गोयल मोटर्स सोलन सहज शबद गोयल विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर करेंगे। इस दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें बालीवुड से लेकर हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक भाग लेकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। पहली नाइट शुक्रवार को आयोजित होगी, जिसमें संजना भोला सहित हिमाचली लोक गायक ठाकुर दास राठी, विक्की राजटा और आशीष तथा अर्जुन गोपाल अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृति संध्या में स्टार कलाकार के तौर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा प्रस्तुति देंगे। उनके अलावा सुख्खी तुंबीवाला, नाटी सिरमौर वालिये फेम अजय चौहान, मुस्कान ठाकुर और सुमित सैणी आदि भी अपनी आवाज से दर्शकों को मोहित करेंगे। महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या 13 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी, जिसमंे लोंग वे लाची फेम वालीवुड गायिका मन्नत नूर कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगी। उनके साथ-साथ इस नाइट में सिरमौर के प्रसिद्ध लोक गायक दलीप सिरमौैरी सहित सोनू सुरजीत भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App