उत्तर प्रदेश में ऑड-ईवन लगाने की तैयारी, मंत्री दारा सिंह बोले- डीजीपी को दे दिए गए निर्देश

By: Nov 4th, 2019 6:27 pm

लखनऊ – दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश, वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी अब दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है। यूपी की योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को और डीजीपी को निर्देश दे दिए गए हैं कि पूरी तरीके से ऑड-ईवन लागू करिए। अब पुलिस विभाग के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं। बता दें कि वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से सवाल पूछे तो वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भी इस मामले को लेकर अदालत के सामने पेश होने को कहा है। कोर्ट ने कहा, ‘इस तरीके से नहीं जिया जा सकता। केंद्र सरकार, राज्य सरकार को कुछ करना चाहिए। इस तरह से नहीं चल सकता। यह बहुत ज्यादा है। शहर में कोई कमरा, कोई घर सेफ नहीं है। हम इस पलूशन के चलते जिंदगी के कीमती साल गंवा रहे हैं।’

दुनिया के किसी सभ्य देश में ऐसा नहीं होता

शीर्ष कोर्ट ने माना कि दिल्ली में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बची है। चाहे वह किसी का घर ही क्यों न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शहर का दम घुट रहा है लेकिन दिल्ली सरकार और केंद्र आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं। सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हर साल घुटती जा रही है, लेकिन हम कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसा हर साल 10-15 दिनों के लिए होने लगा है। ऐसा किसी सभ्य देश में नहीं होता। जीने का हक सबसे जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App