एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 43 हजार

By: Nov 11th, 2019 12:02 am

हिसार। हिसार जिले में ऑनलाइन ठगी और एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकलवाने के दो नए मामले सामने आए हैं। पुलिस को दी शिकायत में रामायण गांव निवासी रामफल ने बताया कि उसका हांसी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाता है। सात नवंबर को वह मेन ब्रांच के पास एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गया था। वहां पर पहले से ही एक युवक मौजूद था। रामफल ने बताया कि नजर कमजोर होने और एटीएम की जानकारी कम होने पर उसने उसे एटीएम कार्ड दे दिया। उस युवक ने उसे 20 हजार रुपए निकालकर दे दिए और एटीएम कार्ड भी लौटा दिया। रामफल ने बताया कि उसके बाद वे वहां से चले गए, लेकिन शाम साढ़े चार बजे खाते से 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। उसके बाद दोबारा अगली सुबह साढ़े तीन हजार रुपए निकाले गए। रामफल ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही है। उन्होंने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाई, तो उन्हें इसका पता चला कि उसके खाते से 43,500 रुपए निकाले जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App