कागज पूरे…फिर भी पेपर नहीं देने दिया

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

कांगड़ा – प्रदेश में रविवार को हुए पटवारी की परीक्षा में दरघाटा देहरा की पूजा भूरिया को परीक्षा में प्रवेश न कर पाने का मलाल है। पूजा भूरिया ने बताया कि पटवारी की परीक्षा देने जब वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां गई तो, वहां के प्रिंसीपल ने उन्हें यह कह कर परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया कि उनके पास डाक द्वारा आए दस्तावेज नहीं है, जबकि उनके पास जिलाधीश कांगड़ा के आफिस के हस्ताक्षरों वाले दस्तावेज थे, जिसके आधार पर वे परीक्षा में प्रवेश कर सकती थी, लेकिन प्रिंसीपल में उनकी एक न मानी जबकि अन्य कई लोगों को परीक्षा में इन्हीं दस्तावेज़ो के आधार पर प्रवेश करने दिया। उन्होंने कहा कि बार- बार पिं्रसीपल से गुहार लगाई कि नियमों के अनुसार वह परीक्षा में प्रवेश कर सकती हूं, लेकिन उन्होंने एक न मानी ओर वे परीक्षा से वंचित रह गई।  पूजा भूरिया ने जिलाधीश कांगड़ा में इस बारे में सूचना दे दी है ओर सोमवार से वे एसडीएम देहरा को लिखित रूप में शिकायत करेंगे।  अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ, तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे तथा उनके साथ जो अन्याय हुआ है उसके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

परागपुर में 51 ने नहीं दी परीक्षा

परागपुर – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में पटवारी की परीक्षा कैमरों की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । स्कूल की प्रधानाचार्या अनुराधा सूद ने बताया कि 17 नवंबर को प्रदेशभर में पटवारी की परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसके तहत हमारे स्कूल में 285 बच्चों के लिए उपरोक्त परीक्षा हेतु सेंटर निर्धारित किया गया था, जिसमें 51 छात्र परीक्षा देने नहीं आए थे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App