कुमारसैन में साहित्य और संस्कृति का अनूठा समागम

By: Nov 10th, 2019 12:30 am

पहाड़ी नैंणी और आंचड़ी के बोलों से गूंजा कुमारसैन, भाषा अकादमी सचिव डा. कर्म सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित

कुमारसैन –उपमंडल कुमारसैन के एसवीएम स्कूल सभागार में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, मंथन साहित्य मंच, हिमवाणी संस्था एंव हिमाचल फिल्म सिनेमा के संयुक्त तत्त्वावधान में एक सांस्कृतिक एंव साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति के इस अनमोल खजाने को आने वाली पीढि़यों के लिए सहेज कर रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सफल आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई दी।  कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। साहित्य को गांव के अंतिम मुंडेर तक पहुंचाने के इस प्रयास में युवा साहित्यकार रविता चौहान, सुप्रसिद्ध गजलकार कुलदीप तरुण गर्ग, हास्य कवि नरेश दयोग, ताजी राम कश्यप, आचार्य संजीत शर्मा, गीतकार विशुर ठाकुर, हितेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, राजेश सारस्वत, राकेश शर्मा, पूजा सेमटा शर्मा, युविका शर्मा सहित अन्य कलाकरों ने लोक संस्कृति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम तथा काव्य पाठ से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर नाटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं नाटक, कविता पाठ, शिलारु महिला मंडल द्वारा लुप्त होते पारंपरिक विवाह गीत लाणे, नैंणी, जाति, गांगी विद्या की सूंदर प्रस्तुति सहित लोक नृत्य, एकल गीत, लघु नाटिका, पारंपरिक गीत आंचड़ी, पहाड़ी लोकगीत, पहाड़ी बोली, पारंपरिक गीत, संस्कार गीत के अद्भुत मंचन से ऐतिहासिक कार्यक्रम में मंच के माध्यम से लुप्त होती संस्कृति का प्रचार एंव प्रसार किया गया। आईटीआई कुमारसैन, डीएवी, केपीएस, राज पब्लिक स्कूल, आईटीआई सहित सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर साहित्य और संस्कृति के समागम की अनूठी मिसाल पेश की। कार्यक्रम संयोजक हितेंद्र शर्मा, संजीव कुमार, कल्पना गांगटा, उमा ठाकुर ने अपने अपने विचारों  द्वारा संस्था की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इसमें सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट आर के कुम्भारे, रमेश गौतम कमांडेंट होमगार्ड, कंवर मृगेंद्र सिंह परिहार निदेशक मिल्कफैड, देवराज शांडिल उप-प्रधान ग्राम पंचायत भरेड़ी, डा. हमेंद्र बाली, दीपक ठाकुर प्रधानाचार्य, मनजीत भारद्वाज अध्यक्ष एकल अभियान, राजीव भारद्वाज सचिव, हरीश सोनी पंचायत सदस्य, पूर्व अधिकारी प्रिंस राज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App