गेयटी में संस्कृति की छाप छोड़ गया शास्त्रीय महोत्सव

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

शिमला-गेयटी मंे बुधवार को शास्त्रीय महोत्सव का समापन हो गया। विभाग द्वारा वर्ष भर मनाए जाने वाले सांस्कृतिक, साहित्यिक, कला समारोहों की कड़ी में दिनांक 23 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2019 तक (प्रतिदिन सांय 5ः30 बजे) शिमला के ऐतिहासिक गेयटी सांस्कृतिक परिसर के गौथिक हॉल मंे ‘शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस शास्त्रीय संगीत उत्सव में भारत के संगीत जगत के विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया। वहीं आज अंतिम प्रस्तुति मंे शिमला के कला रसिकों के लिए कार्यक्त्रम के प्रथम भाग में डा. सविता सहगल ने गायन की प्रस्तुति दी। डा. सविता सहगल 1995 से लगातार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में गायन प्रस्तुति दे रहीं है। वर्तमान में सविता सहगल राजकीय महाविद्यालय राजगड़ में बतौर सह प्राध्यापक (गायन) के पद पर कार्यरत है। इनके साथ दिवाकर शर्मा, तबला पर तथा डा. लाल चन्द हारमोनियम पर संगत कर रहे थे, इनकी प्रस्तुति से हॉल में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्त्रम के दूसरे भाग में राहुल देशपांडे ने गायन की प्रस्तुति दी। राहुल देशपांडे ने कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय प्रस्तुतियां दी है। आश्रिक्य दोषी तबले पर तथा मिलिन्द कुलकर्णी हारमोनियम पर। इनकी प्रस्तुति से गेयटी का हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भाषा एव संस्कृति विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश संस्कृति के विभिन्न लोक एवं शास्त्रीय कलाओं की विधाओं जैसे-रंगमंच, गीत, संगीत, वादन तथा नृत्य आदि के संरक्षण, सवंर्धन तथा कला रसिकों में इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रयासरत है। विभाग न केवल प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन हेतु कार्य कर रहा है, बल्कि इसके साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों, क्षेत्रों की विविधतापूर्ण संस्कृति शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य तथा लोक संस्कृति से प्रदेश वासियों को रू-ब-रू करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर  सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से अनेकों कार्यक्त्रम आयोजित करवाता है, जिससे हमारी भावी पीढ़ी भारत की विविधतापूर्ण अनुपम सांस्कृतिक धरोहर से अवगत हो सके व उनमें भारत की संस्कृति, साहित्य के प्रति रुचि, जागरूगता व जिज्ञासा बढ़ सके। कार्यक्रम में राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (भाषा- संस्कृति) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कार्यक्त्रम के समापन पर इन्होंने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। निदेशक (भाषा- संस्कृति) कुमुद सिंह ने कहा कि इस पांच दिवसीय ‘शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव’ को स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक डा. विकास सूद, सहायक निदेशक राजकुमार सकलानी तथा त्रिलोक सूर्यवंशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App