छोटी गाडि़यों के लिए खुला श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग

By: Nov 22nd, 2019 12:02 am

श्रीनगर  – देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को दोनों ओर से हल्के वाहनों को चलने की अनुमति दी गई और भारी वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। इस दौरान 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड पिछले सप्ताह भारी  हिमपात  के मद्देनजर गुरुवार को लगातार 16वें दिन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। दक्षिण कश्मीर में शोपियां के साथ राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यातायात अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों के लिए सड़कों की स्थिति और मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखी जा रही है। यह निर्णय किया गया है कि श्रीनगर और जम्मू से भारी वाहनों को नहीं चलाया जाएगा। कश्मीर के लिए सैंकड़ों भारी वाहनों से आवश्यक वस्तुओं को ले जाया जा रहा है जिन्हें जवाहर सुरंग के दोनों ओर रोक दिया गया है और किसी भी तरह की दुर्घटना और यातायात जाम से बचने के लिए हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से हल्के वाहन चलाए जाएंगे, लेकिन हल्के वाहनों को काजीगुंड से 11 बजे से पहले निकालना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App