दो-दो अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर

By: Nov 18th, 2019 12:22 am

मंडी – मंडी जिला में रविवार को पटवारी की लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थी सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए। मंडी जिला में 57832 अभ्यर्थियों ने पटवारी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन रविवार को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने 48642 अभ्यर्थी ही पहुंच पाए। 9190 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में अनुपस्थित पाए गए। अधिकतर परीक्षा केंद्रों में पटवारी के पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन कुछ एक स्थानों पर अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ क्षेत्रों के लिए समय पर बस सुविधा  न मिलने के लिए अभ्यर्थियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। सुंदरनगर स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिया गया। वहीं कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर सेंटर गलत लिख दिए गए, जिसके वजह से अभ्यर्थियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आनन फानन में प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। अधिकारियों द्वारा इन अभ्यर्थियों को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर परीक्षा केंद्र में बिठाया गया। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी टेस्ट सेंटर पर हालात अफरा-तफरी भरे रहे। वहीं जोगिंद्रनगर उपमंडल में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें क्षेत्र के लगभग 7220 बच्चों ने परीक्षा देनी थी, लेकिन 6139 बच्चों ने पटवारी परीक्षा दी। 1081 बच्चे पटवारी परीक्षा  में नहीं बैठे। उपमंडलाधिकारी नागरिक जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App