महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले शरद पवार

By: Nov 4th, 2019 6:33 pm

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जहां बीजेपी और शिवसेना के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है, वहीं एनसीपी और कांग्रेस भी पूरे मामले पर कहीं कोई चूक करने के मूड में नहीं है। सोमवार को महाराष्ट्र का दंगल दिल्ली पहुंच गया। जहां एक तरफ देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं एनसीपी नेता शरद पवार कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बात होगी। साथ ही बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध बढ़ने की स्थिति में दोनों दलों की क्या भूमिका होगी, इस पर भी चर्चा संभव है। बता दें कि बीते दिनों शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शरद पवार से काफी लंबी मुलाकात की थी। इस मुलाकात को दोनों नेताओं ने ही शिष्टाचार भेंट का नाम दिया था। लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबर है कि इसके बाद राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार के बीच भी मेसेज का आदान-प्रदान हुआ था। शिवसेना और एनसीपी नेताओं के बीच अचानक बढ़ी मुलाकातों के अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App