चंबा में 52, 431 नौनिहाल गटकेंगे पोलियो खुराक

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

19 जनवरी को पिलाई जाएगी दो बूंद जिदंगी की, जिला में  542 बूथों में 11 सौ टीमें गठित

चंबा-प्रदेश के अलावा पहाड़ी जिला चंबा में 19 जनवरी 2020 को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बार चंबा में 52, 431 नौनिहालों को पोलियों की खुराक पिलाने का टारगेट फिक्स किया है। 0 से पांच वर्ष तक की आयु का कोई भी नौनिहाल पोलियों की खुराक से वंचित न रहे इसे देखते हुए विभाग की ओर से चंबा में 1084 टीमों का गठन किया है। वहीं, पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 542 पोलियो बूथ बनाएं हैं। ताकि बच्चों को पोलियों की खुराक  पिलाने को लेकर पोलियो बूथ पर पहुंचने के लिए महिलाओं को अधिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पोलियो बूथ न पहुंचने वाले नौैनिहालों को आशा वर्कर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता ने देश में पोलियो जैसी घातक बीमारी पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया है। पिछले कुछ सालों से इसका एक भी मामला सामने न आने के चलते लास्ट इयर एक ही दफा पोलियो की खुराक पिलाई थी। माईक्रोप्लाना के तहत खंड स्तर पर 0-पांच वर्ष तक के बच्चों को कवर करना है। इसके साथ ही हाई रिस्क ऐरिया, माइग्रेटरी पापूलेशन, प्रोजेक्ट एरिया के साथ ही नॉमेडिक पॉपूलेशन पर अधिक फोक्स किया जा रहा है।

2014 में देश को घोषित किया है पोलियो मुक्त

सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो जैसी घातक बीमारी पर काबू पा लने के बाद देश में वर्ष 2014 में देश को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है। लिहाजा लास्ट वर्ष एक बार ही पोलियो की खुराक पिलाने का निर्णय लिया था। इस बार 19 जनवरी जनवरी 2020 को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App