झुलसे तीन कामगारों ने तोड़ा दम

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

नंगल में सरिया उद्योग में हुए ब्लास्ट की चपेट में आए थे अभागे

बीबीएन – नालागढ़ के तहत नंगल स्थित सरिया उद्योग की फर्नेंस में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर झुलसे तीन और कामगारों ने पीजीआई में दम तोड़ दिया, जबकि इस हादसे में घायल एक और कामगार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह श्री सिद्धिविनायक सरिया उद्योग में स्क्रैप पिघालते वक्त फर्नेंस में ब्लास्ट हो गया था, जिसकी चपेट में आने से एक कामगार जिंदा जल गया था, जबकि चार अन्य कामगार 70 से 100 फीसदी तक झुलस गए थे। जिनका पीजीआई में उपचार चल रहा था, लेकिन शुक्रवार देर रात जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे चार कामगारों में से तीन कामगार जख्मों के ताव नहीं सह सके और दम तोड़ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नंगल स्थित श्री सिद्धिविनायक सरिया उद्योग कामगारों के लिए मौत की भट्ठी बन गया, जब स्क्रैप पिघालते वक्त भट्ठी में एक जोरदार धमाका हुआ और पांच कामगार भट्ठी से निकले पिघले लोहे की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। धमाके के बाद मची अफरा-तफरी में एक कामगार अजय कुमार निवासी नॉर्थ दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य को गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर किया गया, जिनमें से धीरेंद्र कुमार निवासी बिहार, शैलेंद्र निवासी बलिया व कृष्णकांत सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने भी देर रात दम तोड़ दिया। मृतकों के शरीर 70 से 100 फीसदी तक झुलसे हुए थे, जबकि 40 फीसदी झुलसा अशोक कुमार निवासी उत्तरप्रदेश अभी भी पीजीआई में जिदंगी के लिए जंग लड़ रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर तीनों शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। बहरहाल, हादसे से घबराए बीबीएन में कार्यरत प्रवासी कामगारों ने अब उद्योगों में सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने की मांग सरकार से करने लगे हैं। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि सरिया उद्योग में हादसे में तीन और कामगारों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य कामगार का पीजीआई में उपचार चल रहा है। पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App