मोनिका चुनी मिस फ्रेशर

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

चामुंडा नर्सिंग कालेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब बटोरीं तालियां

कुल्लू-जिला कुल्लू के मौहल स्थित चामुंडा नर्सिंग कालेज में फ्रेशर पार्टी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। यह कार्यक्रम प्रथम वर्ष नर्सिंग छात्राओं के लिए मनाया गया। सर्वप्रथम सीनियर छात्राओं ने फ्रेशर छात्राओं का आते ही स्वागत किया और उन्हें दोपहर का भोजन अतिथि देवभव के रूप में करवाया गया। दोपहर उपरांत सभी सभागार में एकत्रित होकर सबसे पहले छात्राओं की ओर से अध्यक्ष को पुष्प भेंट किए। इस अवसर पर संस्था के एमडी बीके बाली ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं संस्था के सीपी वाली, प्रशासनिक अधिकारी अनु वाली भी मौजूद रही। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पोस्ट बेसिक फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने कैटवॉक किया। वहीं, बीएससी फोर्थ ईयर की छात्राओं ने एक स्किट की प्रस्तुति दी। वहीं जीएनएम, बीएससी व पोस्ट बेेसिक की नई छात्राओं ने कैटवॉक कर खूब सारी तालियां बटोरीं। इस अवसर पर पोस्ट बेसिक सेकेंड ईयर की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य पेश किया। जीएनएम की छात्राओं ने डांस किया। इस अवसर पर बीएससी की छात्राओं ने नृत्य पेश किया। जीएनएम थर्ड ईयर की छात्राओं ने कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की। बीएससी की छात्रा ने ‘डोला रे डोला ’ नृत्य पेश किया। इस अवसर पर नए छात्रों से भिन्न प्रकार की एक्टिविटी करके फ्रेशर्स का चयन किया गया। ब्यूटीफुल स्माइल के लिए आकृति को चुना। मिस पर्सनेलिटी के लिए रीता कटोच को चुना। मिस गॉर्जियस के लिए वर्षा और जीएनएम की मोनिका मिस को फ्रेशर चुना गया। पोस्ट बेसिक से कनिका और बीएससी से यंागचंन को चुना गया। समारोह के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य परमात्मा ने नर्सिंग पर प्रकाश डाला और संस्था के अध्यक्ष डा. बीके बाली ने कर्म ही पूजा की सर्वश्रेष्ठ नसीहत दी। बीएससी तृतीया वर्ष की छात्रा जितेंद्रा ने सभी का धन्यावाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App