रेप कैपिटल: उपराष्‍ट्रपति ने राहुल गांधी को इशारों में दी नसीहत, देश का नाम बदनाम न करें

By: Dec 8th, 2019 5:11 pm

पुणे  – कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत को ‘रेप कैपिटल’ बताए जाने पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उनका नाम लिए बिना नसीहत दी है। नायडू ने कहा कि हमें अपने देश का नाम बदनाम नहीं करना चाहिए। इस तरह के क्रूरता के मामले में हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि नया कानून लाना भी रेप की समस्‍या का समाधान नहीं है और निर्भया कानून इसका उदाहरण है। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा, ‘भारतीय परंपरा में हम औरत को मां और बहन के रूप में व्‍यवहार करते हैं लेकिन इन दिनों देश के कुछ हिस्‍सों में जो कुछ भी हुआ है, वह शर्मनाक है और हम सब के लिए चुनौती है। इसके समाधान के लिए नया कानून लाना समाधान नहीं है। मैं नया कानून या विधेयक लाने के खिलाफ नहीं हूं। हम निर्भया के लिए बिल लाए। क्‍या हुआ? क्‍या समस्‍या का समाधान हो गया?’

‘क्रूरता के मामलों में राजनीति नहीं करना चाहिए’
नायडू ने कहा, ‘भारत का नाम खराब हो रहा है। किसी ने कहा कि भारत ‘फला चीज’ का कैपिटल बनता जा रहा है, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता हूं। हमें अपने देश के नाम को बदनाम नहीं करना चाहिए। हमें इस तरह के क्रूरता के मामलों में राजनीति नहीं करना चाहिए।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App