रोमिल-सोनाक्षी चुने बेस्ट स्टूडेंट

By: Dec 3rd, 2019 12:28 am

मंडी-इंडस ग्लोबल स्कूल में ग्यारहवां वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह  में चौथी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी मंडी निवेदिता नेगी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत वेद पुष्पांजलि से की गई। इसके अतिरिक्त बच्चों ने गणेश वंदना, कश्मीरी नृत्य, गुजराती नृत्य, राजस्थानी नृत्य, देशभक्ति पर नृत्य, प्रदूषण की रोकथाम पर नृत्य, पौराणिक नृत्य, हिमाचली संस्कृति का अंग माने जाने वाली नाटी, पंजाबी नृत्य तथा कराटे आदि पेश कर कार्यक्रम में संस्कृति के रंग भरे। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रधानाचार्य मदन लाल ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर विभिन्न सदनों के बीच वर्षभर हुई विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के आधार पर पवन सदन को प्रथम तथा अग्नि सदन को रनरअप चुना गया। खेलकूद में पृथ्वी सदन को रनरअप तथा अग्नि सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया। सर्वश्रेष्ठ छात्र की ट्राफी रोमिल चावला ने हासिल की। सर्वश्रेष्ठ छात्रा की ट्राफी सोनाक्षी ने हासिल की। विद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका हरलीन कौर तथा सर्वश्रेठ अध्यापक का पुरस्कार नेतर सिंह को दिया गया। गैर शैक्षिक वर्ग से सावित्री देवी को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया गया। श्री हरदेव को सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी ने अपने संबोधन ने स्कूल की पर्यावरण चेतना की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App