सीएबी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे वाम दल

By: Dec 12th, 2019 2:36 pm

पांच वाम दलों ने संसद द्वारा बुधवार को पारित नागरिक संशोधन विधेयक (सीएबी) के विरोध में 19 दिसम्बर को देश भर में धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इसी दिन स्वतंत्रता सैनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, फारवर्ड ब्लॉक रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और भाकपा माले ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह घोषणा की है।बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार ने संविधान विरोधी विधेयक पारित कर देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को तोड़ने और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने का कदम उठाया है और अब देश मे राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू कर देश को तोड़ने का काम कर रही है और हिन्दू राष्ट्र बनाने में लगी है।उन्होंने कहा कि सभी प्रगतिशील वाम ताकते 19 दिसम्बर को लामबंद होंगी और विरोध करेंगी।बयान पर सीताराम येचुरी, डी रज़ा, दीपंकर भट्टाचार्य आदि के हस्ताक्षर भी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App