हिमाचल की पंचायतों का बिगड़ा स्वरूप संवारने के लिए यह हो रही प्लानिंग।

By: Dec 11th, 2019 1:19 pm

पुनर्सीमांकन के बाद हिमाचल की ग्राम पंचायतों के बिगड़े स्वरूप को व्यवस्थित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी का एक डिवीजन बनाया जा सकता है। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकल में उठाए सवाल के जबाब देते हुए की। उन्होंने कहा कि अगर आम लोगों की सहमति बनती है, तो सरकार हर विधानसभा के लिए एक ही डिवीजन बन सकती है। सीएम ने कहा कि इससे कई डिवीजन व सब डिवीजन बन्द करने पड़ सकते हैं या इधर से उधर शिफ्ट करने पड़ेंगे। सदन में यह सवाल भाजपा के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App