ऑनलाइन होेंगे शिक्षकों के तबादले

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर बोले,  साल में सिर्फ मार्च-अप्रैल में नई नीति के तहत नियम लागू

पंचकूला – विद्यार्थियों के हक में हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने बड़ा ऐलान किया है तथा अध्यापकों के तबादलों की नई नीति निर्धारित की है। अध्यापकों के तबादले अब मार्च व अप्रैल में ऑनलाइन होंगे। इसके अलावा साल में कभी नहीं ंहोंगे। शिक्षा विभाग ने प्रदेश में सभी अध्यापकों के डेपुटेशन रद्द कर दिए हैं। सर्दियों के मौसम में स्कूली बच्चों को जमीन पर बैठाए जाने की शिकायतें मिलने को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि हालांकि काफी हद तक स्थिति ठीक कर ली गई है और काफी हद तक हमारे पास बच्चों के बैठने के लिए बेंच हैं लेकिन फिर भी कुछ स्कूलों की बिल्डिंग्स की स्थिति ठीक नहीं है, जिसे लेकर हमारा प्रयास है कि जल्द ही उन्हें ठीक करवाकर स्कूलों की हालत को सुधारा जाएगा। जबकि अभी सरकार ने सभी स्कूलों की चारदीवारी, रास्ते दुरुस्त करवाने और टॉयलेट बनवाने के आदेश दिए हैं जो अगले 4.5 माह में पूरा कर लिया जाएगा। जहां तक स्कूलों में बैंचों की बात है उसे लेकर 200 करोड़ के टैंडर मांगे गए हैं और जल्द ही बैंचों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों को बेहतर बनाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है। आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाया जाएगा जबकि स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने हेतु गांवों के सरपंचों को भी स्कूल में तीन माह के लिए अस्थायी तौर पर अध्यापक भर्ती के आदेश पारित किए गए हैं, जिसमें सरपंच गांव के पढ़े-लिखे युवाओं को अस्थायी तौर पर रख सकेंगे। इसके अलावा टीचर्स की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 25 छात्रों से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है और वहां के छात्रों को पास के स्कूलों में भर्ती करवाया जाएगा। इसके अलावा टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव कर ट्रांसफर्स को मार्च या अप्रैल की निश्चित अवधि में ही किए जाएंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App