गिरिपार में बिजली-पानी ठप, बर्फ ने फुलाई सांसें

By: Jan 30th, 2020 12:23 am

गिरिपार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें हिमपात के चलते प्रभावित, लोक निर्माण विभाग व विद्युत बोर्ड को करोड़ों की चपत, चूड़धार में साढ़े तीन फुट ताजा बर्फ

नौहराधार-हरिपुरधार –इस वर्ष बर्फबारी ने कई सदियों का रिकार्ड तोड़ दिया है। सात जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद सोमवार शाम से बुधवार तक क्षेत्र में हुई बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार सुबह नौ बजे तक बर्फबारी का क्रम जारी रहा। नौ बजे के बाद मौसम अनुकूल बना रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार समेत मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार, हरिपुरधार, गत्ताधार क्षेत्र में बर्फबारी से 24 घंटे से यातायात व पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। नौहराधार व हरिपुरधार में एक फुट बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि चूड़धार में साढ़े तीन फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया। बर्फबारी से विद्युत, लोक निर्माण, आईपीएच विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। लोक निर्माण विभाग की 12 मुख्य व दर्जनों संपर्क मार्ग की 132 किमी सड़कें बंद हो गई हैं। गिरिपार क्षेत्र की 100 से ज्यादा पंचायतें मूलभूत सुविधाएं न मिलने से वंचित हो चुकी हैं। क्षेत्र के हजारों लोग देश-दुनिया से कट गए हैं। बर्फ से प्रभावित गिरिपार क्षेत्र के नौहराधार, बोगधार, हरिपुरधार, कुपवी में 12 घंटे से ज्यादा समय तक 325 ट्रांसफार्मर पूर्ण रूप से बंद हो गए थे। कई दुर्गम क्षेत्रों में बुधवार को भी बिजली बहाल नहीं हो पाई। वहीं जिला मुख्यालय नाहन से आने वाली बसें संगड़ाह से वापस चली गई। दर्जनों बसें कुपवी, पुन्नरधार व हरिपुरधार में बर्फ के बीच फंसी रही जो कि अपने गंतव्य तक मार्ग दुरुस्त होने के बाद ही पहुंचेंगी। बुधवार को मौसम अनुकूल होते ही लोक निर्माण विभाग ने नौहराधार-हरिपुरधार मार्गों पर बर्फ हटाने के लिए 10 से ज्यादा सरकारी व निजी जेसीबी लगाकर मुस्तैदी दिखा दी है। विभाग ने एक दिन के भीतर  यातायात बहाल करने का दावा किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी लाइन ठीक करने में लगे रहे। उधर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नौहराधार खजान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह से ही जेसीबी मशीनें बर्फ हटाने के लिए लगा दी हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन के भीतर यातायात के लिए मार्ग बहाल हो जाएंगे। इसी तरह हरिपुरधार में भी जेसीबी मशीनें लगा दी गई हैं। पहले मुख्य मार्गों को खोलने का काम किया जा रहा है। उसके बाद संपर्क मार्गों को खोल दिया जाएगा। उधर, विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कपिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्रों में कई एलटी लाइनें टूटी हैं। कई जगह फाल्ट आए हैं। शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App