सांगला गांव में पानी का संकट

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

एक महीने से पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कत

सांगला –सांगला गांव के अधिकांश रिहायशी क्षेत्रों में पिछले एक माह पूर्व से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सांगला में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने में नाकाम साबित हो रही हैं सांगला क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी जरूरत के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर सांगला के बावड़ी और गंगारंग खड्ड से पानी ढोकर लाना पड रहा है। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से आपूर्ति को जल्द बहाल करने की मांग की है। बर्फबारी के बाद से ठंड के कारण पानी की पाइप लाइन जम जाने से दिक्कतें पेश आ रही है। विभाग जमी हुई लाइनों को बहाल करने में नाकाम है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को सर्दियों के दिनों में पानी ढोकर भुगतना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सांगला के अंतर्गत आनें वाले वार्ड नबंर दो व तीन  सहित स्थानीय बाजार सांगला में भी करीब एक माह पूर्व से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। क्षेत्र के लोग पानी की सप्लाई ठप होने की सूचना कई बार विभाग का दे चुके हैं, लेकिन अब तक विभाग ने आपूर्ति बहाल नहीं की हैं जिसका खामियाजा सांगला क्षेत्र के हजारों की आबादी वाले लोगों को बर्फबारी के बीच पानी ढोकर पीना पड़ रहा है। इसके साथ ही पालतू पशुआें को भी पीने के पानी ढोकर व बर्फ  का पानी पिलाने को मजबूर है। ग्राम पंचायत प्रधान सांगला सचिन नेगी ने बताया कि सांगला पंचायतों के लगभग सभी वार्ड में विभाग की सप्लाई लाइन जमने से पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है लोग अस्थायी लाइन बिछाकर व पीठ में ढोकर पानी ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष बर्फबारी होती है मगर बर्फबारी से निपटने के पुख्ता बंदोबस्त कभी नहीं किया जाता है जिस कारण लोगों को हर वर्ष पानी के बगैर समस्याआें से दो-चार होना पड़ता है। उधर इस बारे में आईपीएच विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि कुछ लाइन जम गई है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है परंतु हम रोजाना  मेन सोर्स से पानी लाने के लिए कार्य कर रहे हैं जिससे जो लाइनें चल रही हैं वहां पानी पहुंच रहा है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App