सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा कल, हिमाचल में इस बार 11 केंद्रों पर होगा एग्जाम

By: Jan 4th, 2020 2:06 pm

रविवार को होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारियां सुजानपुर में मुकम्मल हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा देने वाले किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए स्कूल प्रशासन ने इस बार तीन नए केंद्र बनाए हैं। इस तरह से इस बार प्रदेश भर के 11 केंद्रों पर रविवार को सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा होगी। सैनिक स्कूल सुजानपुर के साथ-साथ कांगड़ा जिला में दो केंद्र ,बिलासपुर में एक, शिमला , मंडी में दो-दो सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, नाहन चंबा और उना में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा में इस बार 5500 के करीब अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इसमें छठी कक्षा के लिए 3841 और नौवीं के लिए 1600 छात्र एग्जाम देंगे। प्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में छात्रों को कोई भी असुविधा न हो, इसका इस बार खास ख्याल रखा गया है। प्रवेश परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होगी, जिसके लिए अभ्यर्थी का नौ बजे तक केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App