खबर छपते ही हरकत में आया विभाग

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

सुजानपुर –सिविल अस्पताल सुजानपुर में एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध हो गए हैं। समाचार छपने के बाद सिविल अस्पताल सुजानपुर में करीब चार दर्जन एंटी रैबीज इंजेक्शन पहुंच गए हैं। एंटी रैबीज इंजेक्शन यहां पहुंचने पर कुत्ते से काट खाए लोगों ने राहत की सांस ली है और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया है कि उनके माध्यम से यह मसला उठाया गया, जिसका असर यह हुआ कि यह इंजेक्शन अब सिविल अस्पताल में उपलब्ध हो गए हैं। बताते चलें कि करीब तीन दिन पहले सोमवार को बाजार सुजानपुर में घूम रहे एक युवक को कुत्ते ने काट खाया था। इसके बाद यह युवक इंजेक्शन लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां पर यह सुनने को मिला था कि यहां एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं और आपको टीटी इंजेक्शन से ही काम चलाना पड़ेगा, जब आएगा तब लगा दिया जाएगा। इस विषय पर उस युवक ने मीडिया कर्मियों को सूचना दी और आपबीती सुनाईं संबंधित समाचार प्रकाशित हुआ और उसके बाद समाचार असर के बाद इंजेक्शन उपलब्ध हो गए हैं। खंड स्वास्थ्य अधिकारी रमेशचंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया एंटी रैबीज इंजेक्शन सिविल अस्पताल में उपलब्ध है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App