गर्भवती ही नहीं, शिशुओं को भी अस्पताल लाएगी एंबुलेंस

By: Feb 6th, 2020 12:30 am

सरकार प्रदेश भर में जल्द देगी सुविधा, बच्चों को टीकाकरण के बाद घर भी छोड़ेंगी गाडि़यां

कुल्लू  – प्रदेश भर में 108 के तहत गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक लाने की सुविधां पहले से ही मिलती है, वहीं अब प्रदेश सरकार एक नई पहल शुरू होने जा रही है। इसका ट्रायल जिला कुल्लू से होगा। उसके बाद यह प्रयास सफल रहने पर अन्य जिलों में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। इस कड़ी में आने वाले कुछ दिनों में नौ महीने तक गर्भवती महिला को चैअकप के लिए बाकायदा 102 एंबुलेंस अस्पताल लाने के साथ उन्हें घर तक छोड़कर भी आएगी। यही नहीं, शिशु होने के बाद भी उसे टीकाकरण के लिए घर से अस्पताल लाया जाएगा और बाद में उन्हें घर भी छोड़ा जाएगा। यही नहीं, बाकायदा एंबुलेंस प्रबंधन के पास शिशुओं का यह भी रिकार्ड रहेगा कि कब-किस शिशु का टीकाकरण होगा। जिस दिन शिशुओं का टीकाकरण होगा, 102 एंबुलेंस की सेवा तुरंत मिलेगी। हालांकि अभी तक इस सुविधा को कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग ने हरी झंडी नहीं दी है, लेकिन 102 एंबुलेंस के तहत जो नई सुविधा गर्भवती महिला व उसके शिशु को मिलनी है, उसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा चुका है।इसी के साथ 102 एंबुलेंस के तहत अन्य और क्या सुविधाएं रहेंगी। इसका खुलासा इस नई पहल का शुभारंभ करने पर ही किया जाएगा। बहरहाल, इस मामले पर कोई कुछ नहीं कहना चाहता है, क्योंकि मुख्यमंत्री अभी प्रदेश से बाहर हैं। हालांकि माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस नई पहल का शुभांरभ जल्द करेंगे। उसके बाद 102 एंबुलेंस के तहत गर्भवती महिला व उसके शिशु को क्या सुविधा मिलेगी, इस बारे में विस्तार से स्वास्थ्य विभाग बताएगा। बता दें कि 102 के तहत मिलने वाली नई सुविधा गर्भवती महिला व उनके शिशु को लेकर सर्वप्रथम जिला कुल्लू से इस योजना की शुरुआत होगी। जिला कुल्लू से बेहतर सहयोग मिलने के बाद ही इसे अन्य जिलों में भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे मिलेगी सहूलियत

बच्चे को अस्पताल में उपचार के बाद घर भी छोड़ा जाएगा। यही नहीं, बच्चे का कब-कब टीकाकरण होना है, इसको लेकर भी पहले ही अभिभावकों को दूरभाष पर बताया जाएगा और अगली सुबह एक जगह से सभी को वाहन लेने के लिए जाएगा और अस्पताल से टीका लगाने के बाद शिशुओं को माताओं के साथ उनके घर तक छोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App