जेबीटी और डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने मंडी मेंनिकाली रैली

By: Feb 10th, 2020 2:03 pm

मंडी । जेबीटी बेरोजगार संघ एनसीटीई की अधिसूचना के अंतर्गत 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक को जेबीटी के पद पर नियुक्ति के निर्णय के विरोध में जेबीटी और डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ पूरे शहर में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया और जेबीटी प्रशिक्षुओं ने एक दिन के लिए कक्षा का बहिष्कार किया। इस दौरान सभापति डॉ सतवीर बेदी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नईदिल्ली,राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जेबीटी प्रशिक्षु बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जेबीटी बेरोजगार संघ एनसीटीई की 30 जून 2018 की अधिसूचना के अंतर्गत 50त्न अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक को जेबीटी के पद पर नियुक्ति के निर्णय व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में कुछ अभ्यर्थियों की याचिका को स्थाई रूप से जेबीटी के पदों पर आवेदन करने पर उस को अन्यायपूर्ण मानती है उन्होंने कहा कि एक जेबीटी प्रशिक्षु द्वारा प्राथमिक स्तर पर सभी विषयों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं दूसरी और एक बीएड प्रशिक्षु द्वारा किन्हीं दो विषयों को पढ़ाया जाता है। और जेबीटी की और ड्ढ.द्गस्र के प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम में काफी अंतर है।उन्होंने कहा कि नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय लिया गया था कि उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी निम्न योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के साथ किसी भी रूप में परीक्षा में मान्य नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर आधी भर्ती पहले ही बेच वाइज करवाई जा चुकी है शेष पदों पर कमिशन 12 मई 2019 को हमीरपुर बोर्ड द्वारा करवाए जा चुका है जिसमें लगभग 6000 जेबीटी टेट पास और लगभग 28000 व 30000 के बीच ड्ढ.द्गस्र डिग्री धारकों ने जेबीटी कमिशन की परीक्षा दी जो राज्य सरकार के ह्म्&श्च नियमों में भी ड्ढ.द्गस्र वालों के लिए जेबीटी में फिलहाल कोई स्थान नहीं है। ऐसे में भर्ती के बीच इन नियमों को तोडऩा भी न्याय संगत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि जेबीटी व डीएलडी शिक्षित बेरोजगार प्रशिक्षु को उचित न्याय दें यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है जेबीटी प्रशिक्षु लगातार कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App