न संयोग; न प्रयोग, यह है सिर्फ जनसंख्या विस्फोट

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

शांता का कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी पर पलटवार

पालमपुर – कंग्रेस नेत्री प्रिंयका गांधी द्वारा बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री पर दागे गए सवाल का जवाब भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने दिया है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि बेरोजगारी एक संयोग है या एक प्रयोग। इस पर शांता कुमार ने कहा कि बेरोजगारी न तो संयोग है और न ही प्रयोग,  यह एक जनसंख्या विस्फोट है। केंद्र सरकार रोजगार दे रही है, परंतु बढ़ती आबादी के कारण प्रतिवर्ष एक करोड़ नए युवक रोजगार प्राप्त करने के लिए बढ़ जाते हैं। प्रधानमंत्री ने इस बार 15 अगस्त को अपने भाषण में देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए जनसंख्या विस्फोट  शब्द का प्रयोग किया था। बढ़ती जनसंख्या अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है।  केंद्र सरकार गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु देश में हर साल एक करोड़ 60 लाख आबादी बढ़ रही हैं। इसी कारण गरीबी और बेरोजगारी भी बढ़ रही है। सरकार के प्रयत्नों से आर्थिक प्रगति हो रही है, परंतु बढ़ती आबादी के कारण गरीबी और आर्थिक विषमता बढ़ रही है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स के अनुसार भारत में 17 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो भुखमरी के कगार पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App