शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी

By: Feb 17th, 2020 12:22 am

पूजा अर्चना के साथ शिव महिमा का गुणगान करेंगे कलाकार, ऐंचली भी शामिल

चंबा – ऐतिहासिक चंद्रशेखर मंदिर साहो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर कमेटी की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई। रविवार को मंदिर कमेटी ने बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां को मूर्तरूप भी प्रदान कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर मंदिर कमेटी साहो के प्रधान अदीप चौणा ने की। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह पांच से नौ बजे तक मंदिर में पूजा अर्चना होगी। नौ से दस बजे तक सत्संग पार्टी जालपा माता मंदिर कमेटी अठलुईं अपनी प्रस्तुति देंगी। तदोपरांत, सवेरे ग्यारह बजे महाशिवरात्रि पर्व पर ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान महिला मंडल लंघेई और संजय एंड पार्टी हरि कीर्तन पर प्रस्तुति देंगे। दोपहर बारह बजे हवन की पूर्णाहूति के साथ समाप्ति होगी। दोपहर बाद मंदिर परिसर में सोनी एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी, जिसमें चंबा के उभरते लोकगायक मनोज मनु शिव महिमा का गुणगान कर लोगों को भक्ति विभोर करेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार प्रदीप सरयाल तथा ऐंचली गायक जोनी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। अदीप चौणा ने बताया कि रात्रि पहर मंदिर में शिव नुआले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 22 फरवरी को मंदिर परिसर में भंडारा सजेगा। उन्होंने इलाका व जिलावासियों से मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सेदारी अदा करने के साथ भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App