चावल निर्यात से 32800 करोड़ रुपए की विदेशी पूंजी जुटाई

By: Feb 14th, 2020 12:05 am

नई दिल्ली – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बासमती धान पर अनुसंधान तेज करने की जरुरत पर बल देते हुए गुरुवार को कहा कि वर्ष 2018-19 के दौरान देश को बासमती चावल के निर्यात से 32800 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई। डा. सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश से पूसा बासमती 1121 किस्म की चावल का निर्यात सबसे अधिक किया जाता है। इसके अलावा पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1637 आदि की खेती 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है। पूसा की विकसित धान की किस्मों से तैयार चावल के निर्यात से देश को 28000 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी। डा. सिंह ने कहा कि बासमती किस्म के धान की ऐसी किस्मों पर अनुसंधान किया जा रहा है जिसमें सिंचाई की कम जरुरत होगी, लागत भी कम आयेगी तथा पैदावार भी भरपूर होगा । उन्होंने कहा कि धान की कुछ नई किस्मों को जल्दी ही जारी किया जाएगा। धान की अधिकांश किस्में 150 दिनों में तैयार होती हैं। किसान धान के खेत में तुरंत गेहूं की फसल लेना चाहते हैं जिसके कारण वे पराली को खेत में जला देते हैं जिससे प्रदूषण की समस्या होती है। ऐसा समय पर गेहूं की फसल लगाने के लिए किसान करते हैं, ताकि वे गेहूं की भरपूर फसल ले सकें। गेहूं लगाने में देर से उसका उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होता है। डा. सिंह ने बताया कि धान की ऐसी किस्मों पर अनुसंधान किया जा रहा है, जो 150 दिनों की बजाय 130 दिनों में तैयार हो जाए, ताकि किसानों को गेहूं लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इन किस्मों में लंबी अवधि के धान की तरह भरपूर पैदावार होगी और पानी की कम जरूरत के साथ ही इसकी खेती की लागत भी कम होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App