अमृतसर में विश्व गुर्दा दिवस पर कैंप

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

पठानकोट – विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर गुरूवार को अमनदीप मेडिसिटी अमृतसर ने एक सार्वजनिक आयोजन किया गया। इस जागरूकता व्याख्यान में रोटरी क्लब के सदस्यों, सीनियर सिटीजन सोसाइटी अमृतसर, अमनदीप एंबेसडर्स आदि के एक बड़े समूह के बीच गुर्दा रोग सुपर स्पेशलिस्ट  डा. मनमीत सिंह (एमडी मेडिसिन), डीएम नेफ्रोलॉजी ने जागरूकता व्याख्यान दिया। डा. मनमीत सिंह ने बताया कि मूत्र उत्पादन में कमी, चेहरे या पैर पर सूजन, मूत्र में रक्त, पथरी, पथरी, उच्च रक्तचाप या मधुमेह, कमजोरी, मितली या उल्टी आदि रोग का कारण हो सकते हैं। गुर्दे की बीमारी से पीडि़त रोगी  रात में भी बार-बार उठकर मूत्र त्याग कर सकता है। हमें प्रतिदिन अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और सलाह दी कि हमें कम नमक लेना चाहिए, स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए और किडनी चेकअप और डाक्टर की सलाह के लिए नियमित रूप से परीक्षण करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किडनी बायोप्सी, प्लास्मापैसिस, राज्य जैसी सुविधाएं आर्ट हेमोडायलिसिस सुविधाएं 24 एक्स सात डायलिसिस यूनिट और आपातकालीन और रक्त बैंक सेवाएं अमनदीप मेडिसिटी, अमृतसर में उपलब्ध हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App