अमेरिका में कोरोना से 3040 मौतें, 164274 संक्रमित

By: Mar 31st, 2020 10:28 am
 

चीन के वुहान से शुरू हुआ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी कहर बरपा रहा है जिसके कारण अब तक 3040 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 164274 लोग संक्रमित हुए हैं।जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) ने मंगलवार काे यह जानकारी दी। इसके मुताबिक पूरे विश्व में अब तक 782,855 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 37,571 लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरिका में कोरोना से सोमवार को 560 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 3040 पहुंच गया।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि दस लाख से अधिक अमेरिकी लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। यह कुल जनसंख्या का महज तीन फीसदी ही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App