गो सदनों में चारे का संकट

By: Mar 31st, 2020 12:01 am

कर्फ्यू के कारण दानी नहीं पहुंचा पा रहे सहयोग

मंडी – भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड से मनोनित जिला पशु कल्याण अधिकारी एमएल पटियाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रदेश में जो लोग अपने पालतु पशुओं को लावारिस छोड रहे हैं, उनके खिलाफ संबंधित जिला का प्रशासन व पुलिस कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि जिला के अधिकांश क्षेत्रों में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों के लोग पशुओं से अपना मतलब निकालकर सेवा न कर पाने के कारण सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में करीब 165 गो सदन संचालित हैं। उक्त गो सदनों में करीब 25 हजार लावारिस पशुओं की देख-रेख की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि गो सदनों को जल्द घास, तूड़ी की उचित प्रबंध करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समस्त गो सदन लोगों के सहयोग व दान से चल रहे हैं, लेकिन इन दिनों कोराना वायरस से बचने के लिए देश में कफर्यू चल रहा है। ऐसी स्थिति में गौ-सदनों को न तो चारे की व्यवस्था हो रही है और न ही कोई दानी सज्जन गो सदनों तक सहयोग देने पहुंच पा रहा है। पशुओं को चारे की व्यवस्था करना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गो सदनों के लिए बजट की व्यवस्था की जाए, ताकि गो सदनों में बंधे पशुओं की सही देखरेख हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App