डिपो सेल्समैन बिन आई-कार्ड

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

सुंदरनगर – वैश्विक कोरोना महामारी के चलते हिमाचल में धारा-144 लागू होते ही सरकार ने भले ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन बावजूद इसके धारा 144 लागू होने के बाद शहरों में पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से हर गतिविधि पर नजर रख रही है। इसी कड़ी के तहत भले ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के पास विभागीय पहचान पत्र होने के चलते वह अपनी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते कर्फ्यू के दौरान सहजता से कर रहे हैं, लेकिन सस्ते राशन के डिपो के संचालन के लिए तैनात किए गए सेल्समैन के लिए बिना पहचान पत्र के डिपो तक पहुंचने के लिए गले की फांस बन गया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रख रही है और पूछताछ के दौरान कोई भी दस्तावेज पेश की जाने की सूरत में वापस भेज रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई डिपोधारकों के संचालकों को बिना डिपो खोले ही बैरंग होकर आधे रास्ते से ही घर लौटना पड़ा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनैट का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए जल्द ही संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर को डिपो धारकों के लिस्ट तैयार करके उन्हें पह चान पत्र जारी करने के निर्देश दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App