शाहतलाई में चैत्र मेलों की तैयारियां तेज,पांच सेक्टर में बंटा इलाका

By: Mar 13th, 2020 3:39 pm

शाहतलाई / बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में मार्च महीने से होने वाले चैत्र मेलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। यह शब्द मंगलवार को पुलिस उपमंडलाधिकारी राजेंद्र जसवाल ने शाहतलाई मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। मेले में पुलिस के 120जवान,10 पुलिस महिला कर्मचारी तथा 110 गृह रक्षक व 10 महिला गृह रक्षक. सुरक्षा की दृष्टि से रहेंगे। इसके लिए धार्मिक नगरी शाहतलाई को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। मेले के दौरान सभी सरायों में ढोल नगाड़ों और स्पीकरों आदि बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि किसी सराएं मे डीजे उंची आवाज में लगाया या फिर दस बजे लगाया तो समान. जब्त कर मामला दर्ज किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App