श्रीकोट स्कूल से हटेगा टीचर

By: Mar 17th, 2020 12:30 am

मिड-डे मील कर्मी के परीक्षाएं लेने के वायरल वाडियो मामले में विभाग की कार्रवाई

कुल्लू – आखिर श्रीकोट प्राथमिक स्कूल वायरल वीडियो मामले में अध्यापक की लापरवाही उजागर हुई। शिक्षा विभाग ने संपूर्ण जांच के बाद शिक्षक को स्कूल से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने शनिवार को ‘मिड-डे-मील वर्कर ले रहा परीक्षाएं’ शीर्षक  से समाचार प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए जांच शुरू कर दी थी और बीईईओ ने जांच की रिपोर्ट प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू को सौंपी। इसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश रोहित जम्वाल ने मामला उनके ध्यान में पहुंचने के बाद ही शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू (अतिरिक्त प्रभार) ने तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले पर त्वरित कार्रवाई की और अब वहां तैनात अध्यापक को श्रीकोट स्कूल से हटाया जा रहा है। वहीं, सोमवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल कलवारी की सीएचटी नूरमा देवी ने अपना पक्ष रखा कि 13 मार्च को श्रीकोट प्राथमिक स्कूल में तैनात अध्यापक को उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करवाने के लिए केंद्र कलवारी के लिए नहीं बुलाया गया था। साथ ही उसे प्रमाणपत्र लाने व स्कूल छोड़ने के लिए मौखिक व लिखित आदेश नहीं दिए गए थे। वहीं, सीएचटी अपने स्पष्टीकरण में यह कहा है कि उक्त अध्यापक द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र कम्प्यूटर सेंटर बंजार में छोड़ा गया था। लिहाजा, मामले में यह स्पष्ट हुआ कि अध्यापक की लापरवाही ही पाई गई। । बता दें कि जिला कुल्लू के शिक्षा खंड बंजार के अंतर्गत पड़ने वाले दुर्गम प्राथमिक स्कूल श्रीकोट में बीते शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाओं के दौरान अध्यापक मौजूद नहीं थे और मिड-डे-मील वर्कर द्वारा वार्षिक परीक्षाएं ली जा रही थी। इसका वीडियो एक अभिभावक ने वायरल  किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App