संपर्क में आने वालों के लिए हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

शिमला – कोरोना के संपर्क में आने वालों को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा जारी की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन उन लोगों के बचाव में उपयोगी सिद्ध हो सकती है, जो कोविड-19 पोजिटिव लोगों के निकट सम्पर्क में आए हैं एवं अभी तक उनमें कोई कोविड-19 बिमारी के लक्षण नहीं हैं, दूसरे फिर ऐसे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जो कि कोविड-19 पॉजिटिव या उनके संदिग्ध कोविड-19 लोगों के निकट संपर्क में आए हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए बताया कि इस दवाई के दुष्परिणाम भी हो सकते हैं, इसलिए इसे डाक्टर की सलाह के अनुसार ही लें एवं आम लोग इस गलतफहमी से न लें कि इसको लेने से पूर्ण रूप से कोविड-19 से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के उपयोग के लिए जरूरी समान जैसे कि मास्क, ग्लब्ज़, दवाई, सेनेटाइजर आदि भी प्रदेश स्तर पर खरीद कर जिलों को भेजे जा रहें है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने कहा कि सरकार द्वारा जारी लॉकआउट के आदेशों का पालन पूरी निष्ठा से करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App