सोलन के 1526 लोग निगरानी में

By: Apr 8th, 2020 12:01 am

सोलन – जिला स्वास्थ्य विभाग ने 1585 लोगों को निगरानी में रखा है। इनमें वे सभी लोग हैं, जो या तो विदेश से यात्रा कर जिला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे हैं या भारत में यात्रा कर जिला में आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग इन सभी से लगातार स्वास्थ्य बारे अपडेट ले रहा है। जानकारी के अनुसार जिला भर में 1585 लोगों में से 251 व्यक्ति ऐसे हैं, जो विदेश से यात्रा कर आए हैं। साथ ही 1334 लोग ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों से हिमाचल आए हैं। जिला भर में होम क्वारंटाइन किए गए 1585 लोगों में से 59 लोग ऐसे हैं, जिनका 28 दिन का समय पूरा हो गया है और इन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि इन सभी लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने को कहा है। जिला में तबलीगी जमात के 48 व्यक्तियों को वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त नालागढ़ में तीन स्थानों पर तबलीगी जमात के 176 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। इनमें अधिकांश लोग घूमने या फिर बिजनेस के सिलसिले में विदेशों से गए थे। ये सभी आंकड़े मंगलवार शाम पांच बजे तक के हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन सभी लोगों से संपर्क साध अपडेट ले रही है। बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर कमर कसी हुई है और प्रत्येक लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर समय-समय पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर रही है, ताकि लोग घर मे रहकर भी हर अपडेट ले सकें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार भारत के 126, यूएई के 66, नेपाल से 36 और चीन से 15 लोग कुछ दिनों में सोलन के विभिन्न जगह पहुंचे हैं, जबकि अन्य देशों से भी पहुंचे लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने खबर की पुष्टि की है।

स्टाफ हर दम तैनात

जिला भर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल कर्मी इस दिशा में हर समय कार्य कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशानुसार सभी सजग रहें। साथ ही अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। घर पर ही रहें। खांसी, जुकाम, बुखार होने की स्थिति में तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App