कैंटीन के बाहर सुबह पांच बजे लाइनें

By: May 27th, 2020 12:15 am

सरकाघाट में बेकाबू हुई पूर्व सैनिकों की भीड़, प्रबंधन को मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

सरकाघाट –सरकाघाट सीएसडी कैंटीन में पिछले दो सप्ताह से तमाम प्रयास करने के बाद भी पूर्व सैनिकों की भीड़ काबू में नहीं हो पा रही है। यहां तक कि प्रबंधन के बार-बार आग्रह करने के बाद भी डेढ़ सौ मीटर की लाइन में सैकड़ों पूर्व सैनिक बिना सोशल डिस्टेंस के एकत्रित हो रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी फैलने का पूर्णतया अंदेशा बना हुआ है। मंगलवार को तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुली आर्मी कैंटीन में सुबह पांच बजे से ही कार्ड होल्डरों की भीड़ उमड़ना  शुरू हो गई। सुबह उठते ही पूर्व सैनिकों ने कैंटीन के बाहर डेरा जमा लिया था, जैसे ही नौ बजे कैंटीन के दरवाजे खुले और टोकन देने के लिए कर्मचारी आए तो भीड़ अनियंत्रित हो गई। कैंटीन प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। प्रबंधक कैप्टन जगत राम ठाकुर बार-बार आग्रह करते रहे कि अगर पूर्व सैनिक और अन्य कार्ड होल्डर अनुशासन में रहेंगे तो अतिरिक्त समय लगाकर 150 के बजाय 250 कार्ड होल्डर को सामान दिया जाएगा। बावजूद इसके पूर्व सैनिक मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।  यही नहीं कैंटीन की तीसरी मंजिल पर स्थित शराब लेने के लिए गैलरी में सैकड़ों सैनिक एकत्रित हो गए और सोशल डिसटेंस  नाम की कोई भी चीज देखने को नहीं मिल रही है।  उधर, कैंटीन प्रबंधक कैप्टन जगत राम ठाकुर ने कहा कि अगर कार्ड होल्डर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो मजबूरन उन्हें कैंटीन ही बंद करनी पड़ेगी, लेकिन बाद में स्थिति कंट्रोल में हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App