बिहार मंत्रिमंडल विस्तार, शाहनवाज सहित 17 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ

By: Feb 9th, 2021 2:34 pm

पटना — बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और सैयद शाहनवाज हुसैन समेत 17 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैयद शाहनवाज हुसैन को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री हुसैन ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।

इन दोनों नेताओं के बाद मदन सहनी (जदयू), प्रमोद कुमार (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), लेसी सिंह (जदयू), सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह बबलू (दोनों भाजपा), सुभाष सिंह (जदयू), नितिन नवीन (भाजपा), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय), सुनील कुमार (जदयू), नारायण प्रसाद (भाजपा), जयंत राज (जदयू), आलोक रंजन (भाजपा), मो. जमा खान (जदयू), जनक राम (भाजपा) ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। श्री संजय झा और श्री आलोक रंजन ने मैथिली में शपथ ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App