बीएड कालेजों में 10 से शुरू होगी कक्षाएं, पूरी एसओपी का ध्यान रखकर लगानी होंगी

By: Feb 8th, 2021 3:59 pm

सिटी रिपोर्टर, शिमला
हिमाचल के बीएड कालेजों में 10 फरवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सभी सरकारी व निजी बीएड कालेजों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हालांकि तीसरे राउंड की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद प्रवेश प्राप्त छात्रों की पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि खाली सीटों का ब्यौरा एकत्रित कर उन्हें भरने के लिए प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी। तीसरे राउंड की काउंसिलिंग व प्रवेश की प्रक्रिया छह फरवरी तक चलनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ उम्मीदवार फीस जमा नहीं करवा पाए हैं, ऐसे में इन्हें फीस जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली सीटों का ब्यौरा जारी होगा। यह ब्यौरा जारी होने के बाद खाली सीटों की स्थिति में बारे में पता चल सकेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि सरकारी बीएड की लगभग सभी सीटें भर गई हैं, जबकि निजी बीएड कालेजों की कई सीटें अभी भी खाली हैं। बीबीए प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर पुराने व नए बैच की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी और 19 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा बीसीए प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर की परीक्षाएं एक से 18 मार्च तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App