प्रदेश में चार मार्च से शुरू होंगी नौवीं और ग्याहरवीं की परीक्षाएं, डेटशीट देखने के लिए पढ़ें खबर

By: Feb 12th, 2021 4:44 pm

नगर संवाददाता, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तिथि निधार्रित कर दी है। नौवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन छह मार्च से सुबह पौने दस बजे से एक बजे, जबकि ग्याहरवीं की परीक्षाओं का आयोजन चार मार्च से शाम के समय पौने दो से पांच बजे तक किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। फेसमास्क पहनने तथा सैनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने के बाद ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी।

नवीं श्रेणी की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट
दिनांक दिवस विषय
6 मार्च शानिवार संस्कृत, उर्दु, पंजाबी
9 मार्च मंगलवार अंग्रेजी
12 मार्च शुक्रवार कला-ए, संगीत, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साइंस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म, टेलीकॉम, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर
12 मार्च सोमवार गणित
ृ17 मार्च बुधवार हिंदी
19 मार्च शुक्रवार फाइनेंशियल लिटरेसी
12 मार्च सोमवार विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी
23 मार्च मंगलवार कला बी
25 मार्च वीरवार सामाजिक विज्ञान

ग्याहरवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए डेटशीट
दिनांक दिवस विषय
4 मार्च गुरूवार सामाजिक विज्ञान
5 मार्च शुक्रवार दर्शन
6 मार्च शनिवार इतिहास
8 मार्च सोमवार भौतिक विज्ञान
9 मार्च मंगलवार लोक प्रशासन
10 मार्च बुधवार अंग्रेजी
ृृ12 मार्च शुक्रवार राजनीतिक विज्ञान
13 मार्च शनिवार रसायन विज्ञान, लेखाकर्म
15 मार्च सोमवार साइकोलॉजी
16 मार्च मंगलवार अर्थशास्त्र
17 मार्च बु़धवार ज्यौग्राफी, फाइन आर्ट
19 मार्च शुक्रवार गाणित
20 मार्च शनिवार हिंदी
22 मार्च सोमवार बायोलॉजी
23 मार्च मंगलवार संस्कृत, उर्दु, फ्रेंच
24 मार्च बुधवार कंपयूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा
25 मार्च गुरूवार संगीत


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App