गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कोरोना, वडोदरा यात्रा के दौरान आया था चक्कर

By: Feb 15th, 2021 4:31 pm

अहमदाबाद — गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना विषाणु (कोविड 19) से संक्रमित पाए गए हैं। श्री रूपाणी को यहां असारवा स्थित यू एन मेहता इंस्टीच्यूट ऑफ़ कार्डीओलॉजी एंड रीसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। 64 वर्षीय श्री रूपाणी को कल उनकी वडोदरा यात्रा के दौरान थकान और कमज़ोरी का अनुभव हुआ था और चक्कर आने पर रात को अहमदाबाद के उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के निदेशक आर के पटेल की ओर से आज जारी मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज उनकी कोरोना सम्बंधी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनके लक्षण हल्के हैं और रक्त का ऑक्सीजन स्तर सामान्य है।

ज्ञातव्य है कि पिछले साल अप्रैल में श्री रूपाणी कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ बैठक करने के बाद स्वयं क्वारंटीन में भी रहे थे पर तब उन्हें इसका संक्रमण नहीं हुआ था। अब ऐसे समय में उन्हें संक्रमण हुआ है जब राज्य में हो रहे स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार की गहमागहमी के बीच सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामले खासे कम (1750 से भी कम) हो गए हैं। अब तक राज्य में कऱीब 8 लाख लोगों को टीके भी लगाए जा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App