दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक; निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी आग बबूला, गगरेट में प्रदर्शन

By: Mar 16th, 2021 12:40 pm

गगरेट — केंद्र सरकार द्वारा राष्टीयकृत बैंकों के निजीकरण के निर्णय के विरोध में बैंक कर्मचारी व अधिकारी आग बबूला हो गए हैं। यूनाइटेड बैंक एम्प्लॉय यूनियन के आह्वान पर जिला ऊना की तमाम राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं और बैंक कर्मचारियों ने गगरेट में यूनाइटेड बैंक एम्प्लॉय यूनियन के बैनर तले एकत्रित होकर केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने अपने इस निर्णय को नहीं बदला, तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने से परहेज नहीं करेंगे। एसबीआई अफसर एसोसिएशन के शिमला मॉड्यूल के सहायक महासचिव अंजन केशव ने कहा कि इन बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती करते समय ये नहीं कहा था कि कल को बैंकों का निजीकरण किया जाएगा।

राष्ट्रीयकृत बैंक ही सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे हैं। इसलिए सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में रोष रैल्ली भी निकाली। जि़ला ऊना में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से दो दिन में करोड़ों रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App