अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पधारे बारिश के देवता शुकदेव ऋषि, कमरुनाग के बाद तीसरा है स्थान

By: Mar 16th, 2021 12:31 pm

मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिवा बदार के थट्टा गांव से शुकदेव ऋषि मंडी शिवरात्रि मेले में पधारे हैं। शुकदेव ऋषि राजाओं के समय से ही मेले में आते हैं और राजा के बेड़े में ही विराजमान होते हैं। मंडी जनपद के आराध्य देव कमरुनाग के बाद तीसरा स्थान शुकदेव ऋषि का माना जाता है। शुकदेव ऋषि के बजीर मोहन ठाकुर ने बताया कि शुकदेव ऋषि सैकड़ों वर्षो से शिवरात्रि महोत्सव में राज दरबार में परंपरा निभाने के लिए पहुंचते हैं।

शुकदेव ऋषि को बारिश का देवता माना जाता है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी सूखा पड़ता है तो स्थानीय जनता शुकदेव ऋषि के दरबार में बारिश के लिए फरियाद करती है, तो शुकदेव ऋषि इलाके में बारिश करवाते हैं। वही जिनको पुत्र नहीं होता है, उन्हें पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। और अपने इलाके में किसी भी तरह की महामारी को नहीं फैलने देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App