विकास कार्यों में सतर्कता से करें काम

By: Mar 6th, 2021 12:45 am

नादौन कन्या स्कूल में बैठक के दौरान नई शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

कार्यालय संवाददाता-नादौन
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में प्रधानाचार्या मीना कुमारी की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा समिति के समस्त सदस्यों सहित अभिभावकों ने भी भाग लिया। इस बैठक में स्कूल में हो रहे कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत करवाया और नई शिक्षा नीति पर भी अभिभावकों के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान समिति को उनके कत्र्तव्यों, कार्यों और अधिकारों से भी परिचित करवाया गया, ताकि विद्यालय के विकास कार्यों में सभी सदस्य बढ़-चढ़कर सतर्कता से कार्य करें।

इस उपलक्ष्य पर सदस्यों से छात्राओं की पढ़ाई के विषय में भी चर्चा की गई और आने वाली वार्षिक परीक्षाओं हेतु बच्चों पर ध्यान देने का आह्वान किया गया। इस दौरान समस्त समिति सदस्यों ने विद्यालय का दौरा भी किया और विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों को भी जांचा। इसके साथ ही बच्चों की बैठने की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। प्रधानाचार्या ने सभी सदस्यों और अभिभावकों को बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं हेतु विशेष ध्यान देने को कहा और उनका सहयोग करने की भी अपील की, क्योंकि विगत वर्ष में सभी छात्राएं ऑनलाइन ही पढ़ी हैं। इस उपलक्ष्य पर एसएमसी प्रभारी अंबिका शर्मा, नरेश मलोटिया शास्त्री, मुकेश कुमार शर्मा, विनूप सिंह, नरेंद्र सिंह ठाकुर, करनैल सिंह, जोगिंद्र सिंह, शिव कुमार मिश्रा, मदनलाल जसवाल इत्यादि गणमान्य अध्यापक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App