Corona In World : विश्व में 13.17 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, 28.59 लाख की मौत

By: Apr 6th, 2021 12:29 pm

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली

दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 13.17 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि लगभग 28.59 लाख लोगों की मौत हुई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13 करोड़ 17 लाख सात हजार 267 तक पहुंच गई है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 लाख 59 हजार 868 हो गई है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ की संख्या पार कर चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ सात लाख 77 हजार 336 हो गई है, जबकि पांच लाख 55 हजार 403 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

यहां अब तक एक करोड़ 30 लाख 13 हजार 601 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 32 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है। शीर्ष तीन देशों के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर अब फ्रांस पहुंच गया है। फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 48.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 97,005 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.38 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 99,049 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.76 लाख के करीब पहुंच गई है और 1,27,106 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 36.78 लाख हो गई है और 111,326 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 52.29 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 32,456 लोगों ने जान गंवाई है।

स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 75,783 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.02 लाख हो गई है और 77,136 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 24.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 64,293 लोगों ने जान गंवाई है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 6,96,184 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 14,924 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 6,44,439 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,318 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी इस वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App