हिमाचली खिलाडिय़ों ने जीता दिल

By: Oct 4th, 2021 12:10 am

कोर्फ बाल फेडरेशन कप का समापन, एसपी गुरदेव शर्मा ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
तीन दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता रविवार को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में संपन्न हो गई। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रही हिमाचल की टीम तथा उपविजेता हरियाणा की टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र की टीमों को भी मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। खेले हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो परस्पर प्रेम, भाइचारे तथा प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देकर जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती हैं।

खेलें हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाती हंै तथा अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढऩा सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव अथवा हार-जीत चली रहती है। खेलें हमें जीवन में संघर्ष करते हुए जीवन जीने की कला सिखाती हैं। खेलों को आज करियर के रूप में अपनाया जा रहा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के महासचिव बीआर सुमन को हिमाचल प्रदेश में कोर्फबाल को प्रोन्नत करने के लिए सराहना की तथा हिमाचल की जीत पर उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता रही टीमों को बधाई दी तथा जो खिलाड़ी बेहतर नहीं कर पाए उन्हें निराश न होकर जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करने को कहा। कुल्लू के समाजसेवी सुभाष शर्मा के अतिरिक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों, प्रदेश के बाहर से टीमों के साथ आए टीम मैनेजर, कोच तथा अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव एवं राष्ट्रपति अवार्ड से अलंकृत बीआर सुमन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

समापन समारोह में इन्होंने भरी हाजिरी
इस अवसर पर सचिव कोर्फबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया अशोक ठाकुर, कार्यालय सचिव देव भलारा, तकनीकी अध्यक्ष के सरवन, लीगल एडवाइजर विदेश पालसरा, हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के वाइस प्रेजिडेंट देवदत्त प्रेमी, जयगोपाल शर्मा, जिला हमीरपुर के सचिव प्रवीण शर्मा, शिमला से पनव नेगी कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, डा. राहुल के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से टीमों के साथ आए टीम मैनेजर, कोच, खिलाड़ी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App